Breaking News

MYTH: इस मंदिर में रात 2 से 5 के बीच रूकने वाले की हो जाती है मौत

bhaskar
MYTH: इस मंदिर में रात 2 से 5 के बीच रूकने वाले की हो जाती है मौत
सतना जिले की मैहर तहसील के पास त्रिकूट पर्वत पर बने माता के इस मंदिर को मैहर देवी का मंदिर कहा जाता है। मैहर का मतलब है मां का हार। मैहर नगरी से 5 किलोमीटर दूर त्रिकूट पर्वत पर माता शारदा देवी का वास है। पर्वत की चोटी के मध्य में ही शारदा माता का मंदिर है।   इस मंदिर को लेकर कई मान्यताएं प्रचलित हैं। इस मंदिर को रोज रात में बंद कर दिया जाता है, मान्यता है कि इस मंदिर में हर रात आल्हा और उदल नाम के दो चिरंजीवी दर्शन करने आते हैं और उस दौरान अगर कोई मनुष्य मंदिर में रुकने की कोशिश करता है तो उसकी मृत्यु हो जाती है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

No comments