Breaking News

बाल झड़ने और गंजेपन के 10 मुख्य कारण और उपचार

Kya Kyu Kaise
बाल झड़ने और गंजेपन के 10 मुख्य कारण और उपचार

बाल झड़ने के कारण और गंजेपन की समस्या इन हिंदी: उम्र बढ़ने के साथ साथ हेयर फॉल होना आम है पर असमय बालों का झड़ना और गिरना गंजेपन का कारण भी बन सकता है। ज्यादातर पुरुषों में गंजे होने और बाल झड़ने का मुख्य कारण जेनेटिक होता है और महिलाओं में बालों के झड़ने के कारण मानसिक तनाव, हार्मोनल बदलाव और बालों के लिए जरूरी विटामिन की कमी हो सकती है। कई बार किसी दवा (मेडिसिन) के साइड इफेक्ट्स से भी अचानक बाल झड़ना और गंजापन की समस्या हो जाती है। आइये जाने समय से पहले बाल क्यों झड़ते हैं ताकि बालों की समस्या का समाधान व इसे रोकने के उपाय और इलाज किये जा सके, hair loss and hair fall reasons in hindi language for male and female.

जाने लम्बे और घने बालों के लिए तेल

बाल झड़ने के कारण, Hair fall reason in hindi

 

प्रतिदिन कितने बाल झड़ना सामान्य है

हमारे सिर पर लाखों की संख्या में बाल होते है और हर रोज 50 से 100 बाल गिरना नार्मल होता है। मौसम या फिर जगह में बदलाव के कारण कई बार ज्यादा बाल झड़ते है पर अगर आपको बालों का झड़ना सामान्य नहीं लग रहा तो इसके अन्य कारण भी हो सकते है। अगर बाल सामान्य से ज्यादा झड़ रहे है तो इसे रोकने का उपाय करना बहुत जरुरी है जिसके लिए हेयर फॉल होने के कारण पता होना चाहिए ताकि उन्हें खत्म कर के बाल झड़ना रोक सके।

 

बाल झड़ने के कारण और उपचार Hair Fall ke Karan (Reason) in Hindi

 

1. बहुत से लड़के और पुरुषों का सवाल होता है की उनके सिर के एक साइड से बाल झड़ रहे है और गंजापन आने लगा है, इन्हें रोकने और नए बाल उगाने के लिए क्या उपाय और घरेलू नुस्खे करे।

2. पुरुषों में बाल झड़ने की समस्या जेनेटिक मतलब अनुवांशिक भी होती है। क्यूंकि ये समस्या परिवार के इतिहास से जुड़ी है इसलिए इसके इलाज में जादा कुछ नहीं कर सकते। अच्छा आहार और स्वस्थ जीवनशैली अपना कर बाल झड़ना और गंजेपन की संभावना को कम किया जा सकता है।

3. मानसिक तनाव की वजह से भी बाल झड़ते है। ज्यादा टेंशन लेने का बुरा असर शरीर में हार्मोन्स की ग्रोथ पर पड़ता है। इसलिए ज्यादा तनाव से बचे।

4. हेयर स्टाइल बनाने और बाल सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का प्रयोग करना एक आसान तरीका है पर हर रोज इसके इस्तेमाल से बाल झड़ने की समस्या होती है। इसके इलावा बाल सीधे करने या फिर घुंघराले करने के लिए जो हेयर ट्रीटमेंट लिया जाता है उससे भी बाल गिरते है।

5. बालों के झड़ने के हार्मोनल कारण भी हो सकते है। प्रेगनेंसी और पीरियड्स के दौरान हार्मोन में होने वाले बदलाव से काफी मात्रा में बाल झड़ते है।

6. थायराइड की वजह से भी हेयर फॉल होता है। Thyroid हार्मोन का स्त्राव ठीक ना होने से महिलाओं में बाल झड़ने और गिरने की समस्या होने लगती है।

7. बाल लम्बे घने और सुंदर बनाने के लिए बालों पर ब्यूटी प्रोडक्ट्स के ज्यादा प्रयोग करना भी बाल गिरने का कारण है। शैम्पू, हेयर आयल, जेल और कंडीशनर जो रसायन युक्त होते है, लम्बे समय तक इनके प्रयोग से भी बालों की समस्या होने लगती है।

8. बालों को गुनगुने पानी से धोने से बाल जड़ से कमजोर होने लगते है जिस कारण बाल गिरना और गंजापन की समस्या हो सकती है। बालों में रुसी (dandruff) होना भी बाल झड़ने का एक कारण है।

9. अक्सर बहुत से लोगों की आदत होती है कोई भी रोग या दर्द होने पर इलाज के लिए दवा खाते है। बात बात पर मेडिसिन खाने से इम्युनिटी कमजोर होने लगती है जिसका असर शरीर पर दिखता है। बालों पर भी इसका बुरा असर पड़ता है। इसलिए बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवा खाने से बचे।

10. मौसम में अचानक बदलाव आना भी बाल झड़ने के मुख्य कारण है। इसके इलावा कुछ लोगों को किसी नयी जगह पर वहां का पानी सूट ना करने से भी बालों और त्वचा से जुडी समस्याएं होने लगती है।

जाने नए बाल उगाने के उपाय जाने बाल झड़ने और टूटने से रोकने के उपाय

 

बालों के लिए जरूरी विटामिन इन हिंदी किस विटामिन की कमी से हेयर फॉल होता है, अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो इसका जवाब है विटामिन ए, सी, बी 12, ई। अगर आप बालों को घना सुंदर और लम्बे करना चाहते है तो आहार में ऐसे फ़ूड जरूर खाए जिनसे बालों को जरुरी विटामिन और अन्य पोषक तत्व मिल सके। बाल काले और चमकदार बनाने में vitamin A काफी उपयोगी है। इससे बालों की जड़े मजबूत होती है और बाल मोटे होते है। विटामिन ए के लिए गाजर, शकरकंद, पालक, आम और दूध का सेवन करना चाहिए। बालों का झड़ना रोकने के लिए विटामिन बी 12 फायदेमंद है। इसके लिए अपनी डाइट में अंडा, चकुंदर, पालक, चीज, दूध और दही जैसे फ़ूड अधिक खाये। विटामिन सी असमय बालों का सफ़ेद होना और रूखापन रोकता है और बाल लंबे व घने होते है। निम्बू, अमरुद और खट्टे फलों में विटामिन सी पर्याप्त मात्रा में होता है। हेयर फॉल रोकने और बालों की चमक बनाये रखने के लिए विटामिन ई का सेवन करे। इससे सिर में ब्लड का प्रवाह बढ़ता है। मछली, बादाम, मूंगफली, पालक में ये अधिक होता है।

 

बाल झड़ने से रोकने के टिप्स इन हिंदी

बालों की समस्या का समाधान करने के लिए सबसे जरुरी है स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं। ज्यादा गर्म पानी से बाल ना धोएं। बालों को टूटने और झड़ने से बचाने के लिए इन्हें धूप से बचाये। बाल ज्यादा कस कर बांधने और बालों पर आयरन, हॉट रोलर्स इस्तेमाल करने से बाल डैमेज होते है। हफ्ते में कम से कम 2 बार नारियल तेल, सरसों का तेल, बादाम या आंवले के तेल से बालों की जड़ों की मालिश करना चाहिए। कॉस्मेटिक वाले हेयर कलर, डाई, जेल और अन्य ब्यूटी उत्पाद का प्रयोग कम से कम करे।

 

दादी माँ के घरेलु नुस्खे बाबा रामदेव पतंजलि की आयुर्वेदिक दवा

दोस्तों गंजेपन व बाल झड़ने के कारण और उपचार, Hair fall ke karan (reason) in hindi का ये लेख कैसा लगा हमें बताये और अगर आपके पास महिलाओं और पुरुषों में गंजापन व बालों के झड़ने का कारण क्या है, किस विटामिन की कमी से हेयर फॉल होता है से जुड़े सुझाव है तो हमारे साथ साँझा करे।

The post बाल झड़ने और गंजेपन के 10 मुख्य कारण और उपचार appeared first on Kya Kyu Kaise.

No comments