भगवान शिव के त्रिशूल पर टिका है भारत का ये शहर, जानें ऐसी ही 7 बातें
काशी को भगवान शिव की सबसे प्रिय नगरी कहा जाता है। इस बात का वर्णन कई पुराणों और ग्रंथों में भी किया गया हैं। मान्यतों के अनुसार, अगर किसी मनुष्य की मृत्यु काशी में होती है तो उसे निश्चित ही स्वर्ग की प्राप्ति होती है। काशी से जुड़ी ऐसे ही कई मान्यताएं और रहस्य हैं, जो इसे और भी खास बनाते हैं।
No comments