Breaking News

विश्व पर्यावरण दिवस आज: प्रकृति का दोहन इतना ज्यादा कि 4 धरती और चाहिए

Today's Top Hindi News Headlines From India and World - Dainik Bhaskar
विश्व पर्यावरण दिवस आज: प्रकृति का दोहन इतना ज्यादा कि 4 धरती और चाहिए
हम एक साल में करीब 88 अरब टन सामग्री का दोहन या खपत कर देते हैं। आप पूछ सकते हैं, इसका क्या मतलब है? दरअसल, हम जरूरत से ज्यादा खपत कर रहे हैं। जबकि हमें ज्यादा से ज्यादा 50 अरब टन की खपत करनी चाहिए। विकसित देश सालाना 28 अरब टन खपत कर रहे हैं। अगर दुनिया के बाकी देश भी इन्हीं की तरह खपत करने लगे, तो हमें आज ही 4 धरती और चाहिए।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

No comments