Breaking News

ब्रेस्ट साइज कम करने के 10 आसान उपाय और एक्सरसाइज टिप्स

Kya Kyu Kaise
ब्रेस्ट साइज कम करने के 10 आसान उपाय और एक्सरसाइज टिप्स

ब्रेस्ट कम करने के घरेलू उपाय नुस्खे और तरीके कैसे करे इन हिंदी: महिलाओं का सुंदर और आकर्षक दिखने के लिए स्तनों का सही आकार में होना अहम है। अक्सर कुछ girls और women छाती कम होने से परेशान होती है तो कुछ स्तन बड़े होने के कारण परेशान रहती है। ब्रैस्ट साइज नार्मल से ज्यादा छोटा या बड़ा होने से महिला की खूबसूरती कम होती है। ढ़ीले स्तनों को टाइट करने और सीने की चर्बी कम करने के लिए बाजार में कई प्रकार की दवा आयल और क्रीम उपलब्ध है पर मेडिसिन के बिना योग एक्सरसाइज और उपाय से भी ब्रेस्ट का साइज को कम करने का इलाज कर सकते है। आज हम इस लेख में जानेंगे ब्रेस्ट साइज कैसे कम करे, natural home remedies (gharelu upay nuskhe) for breast size reduce tips in hindi.

जाने चेहरे की चर्बी कैसे कम करे

ब्रेस्ट कम करने के घरेलू उपाय और तरीके, Breast size kaise kam kare in hindi

 

स्तनों का आकार बड़े होने के कारण

20 की उम्र तक breast growth होना नॉर्मल है पर ये ग्रोथ जब तेजी से हो तो स्तनों का आकार बड़ा होने लगता है। ब्रेस्ट बढ़ने में एस्ट्रोजन हार्मोन काम करते है पर जब ये नॉर्मल से अधिक हो तो ब्रेस्ट साइज बड़े होने लगते है। नई माँ का बच्चे को दूध पिलाने और प्रेगनेंसी के दौरान भी शरीर में हार्मोन्स में कई तरह के बदलाव होते है जिससे सीने की चर्बी बढ़ने लगती है। वजन बढ़ने के कारण भी महिला की छाती का आकार बढ़ने लगता है। अक्सर किसी medicine के साइड इफ़ेक्ट करने से तो कई बार कुछ जेनेटिक कारण होने से कुछ महिलाओं के ब्रेस्ट का आकार बड़ा होता है।

 

ब्रेस्ट कम करने के घरेलू उपाय और नुस्खे Breast Size Kaise Kam Kare Upay in Hindi

 

1. ब्रेस्ट कम करने के उपाय और तेजी से वेट लॉस के लिए green tea पीने से फायदा मिलता है। नेचुरल तरीके से अगर ब्रैस्ट साइज कम करना है तो दिन भर में कम से कम 2 कप ग्रीन टी जरूर पिए।

2. अदरक fat को कम करने में उपयोगी है। अदरक पीस कर थोड़ा शहद एक कप गुनगुने पानी में मिला कर पिए। सीने की चर्बी कम करने के लिए इस घरेलू नुस्खे से काफी मदद मिलती है।

3. स्तनों की मालिश से भी इसके आकार को कम किया जा सकता है। Breast fat घटाने के लिए हर रोज कुछ देर तेल से मसाज करे। इस उपाय से स्तन कम करने में समय थोड़ा अधिक लग सकता है। मालिश करने के लिए प्राकृतिक आयल का प्रयोग कर सकते है।

4. अलसी के बीजों में ओमेगा 3 होता है जो की शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन कम करता है। अलसी के थोड़े से बीज ले कर पानी मे भिगो दे और कुछ देर के बाद सेवन करे।

5. Breast kam kaise kare में मेथी के दाने प्रयोग करना भी अचूक उपाय है। रात भर के लिए 2-3 चम्मच मेथी के बीज पानी में भिगो दे फिर सुबह को इसका पेस्ट स्तनों पर लगाए व 10-15 मिनट के बाद साफ कर ले।

6. नीम और हल्दी में कई जरुरी आयुर्वेदिक गुण होते है जिनका प्रयोग छाती कम करने के लिए भी किया जाता है। थोड़े से नीम के पत्ते 2 गिलास पानी में उबाल ले फिर 10 मिनट के बाद छान कर इसमें थोड़ी से हल्दी व शहद मिला कर सेवन करे।

7. अंडे का सफेद हिस्सा स्तनों के निचले भाग पर लगाए और 30 मिनट के बाद प्याज का रस 1 कप पानी में मिला कर स्तन साफ कर ले। इस उपाय को करने से breast small और टाइट होने लगेंगे।

8. ब्रैस्ट साइज कम करने की दवा (मेडिसिन) या cream प्रयोग करना चाहते है तो एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर ले और उनसे इसका नाम भी जाने।

जाने हिप्स और थाई कम करने के उपाय

 

ब्रेस्ट साइज कम करने के लिए योग और एक्सरसाइज – Breast Kam Karne Ki Exercise Aur Yoga in Hindi एक्सरसाइज और योग ब्रेस्ट का आकार कम करने का नेचुरल और सबसे अच्छा तरीका है। आप घर पर भी हर रोज कुछ समय एक्सरसाइज कर सकते है इसके लिए जिम जा कर वेट उठाना जरुरी नहीं है। चेस्ट को सही आकार में लाने के लिए सबसे अच्छी एक्सरसाइज है push ups करना। ब्रैस्ट का साइज कम करना है तो हर रोज इसके 3 से 4 सेट करे। फिट रहने या breast size reduce करने के लिए अगर आप जिम जाती है तो bench press और dumbbells वाली एक्सरसाइज जरूर करे इससे ब्रेस्ट का सही आकार पाने में मदद मिलती है। वजन ज्यादा होने के कारण से अगर स्तन बड़े है तो aerobics और cardio exercise से शुरुआत करनी चाहिए। इसके इलावा साइकिल चलाना, रस्सा कूदना, तेज चलना, जॉगिंग करना और सीढ़ियां चढ़ना भी फायदा करता है। ब्रैस्ट साइज कम करने के तरीके में स्विमिंग करना भी आता है। इससे मोटापा घटाने व स्तनों के आकार को कम करने मे बहुत मदद मिलती है। डांस करना भी एक प्रकार की एक्सरसाइज ही है। डांस में ऐसे स्टेप्स करने जिनमें छाती का प्रयोग अधिक हो। बड़े ब्रेस्ट को छोटा करने में योग भी असरदार है। Breast reduction के लिए योग में ऐसे आसन करने चाहिए जिससे छाती पर दबाव पड़ता हो जैसे की अर्ध चक्रासन।

 

ब्रेस्ट कैसे कम करे जरुरी टिप्स – Breast Kam Karne Ke Tips

एक्सरसाइज करते समय टाइट ब्रा का इस्तेमाल करे, अच्छी फिटिंग वाली ब्रा पहने। रोजाना 6 से 8 घंटे की नींद ले, कम नींद लेने से भी मोटापा बढ़ता है। धूम्रपान शराब और ज्यादा फैट वाले खाने से परहेज करना चाहिए। अपनी diet में ऐसे फ़ूड भी ना खाएं जिनसे वेट बढ़ता हो ब्रैस्ट घटाने के लिए आप अगर सर्जरी का सोच रहे है तो डॉक्टर से सलाह जरूर ले।

 

कमर और पेट कम करने का तरीका बाबा रामदेव पतंजलि की दवा

आप को ब्रेस्ट कम करने के घरेलू उपाय और तरीके, Breast size kaise kam kare in hindi का ये लेख कैसा लगा हमें बताये और अगर आपके पास बड़े स्तनों का आकार छोटा करने के लिए उपाय कैसे करे व एक्सरसाइज से जुड़े कोई सुझाव है तो हमारे साथ सांझा करे।

The post ब्रेस्ट साइज कम करने के 10 आसान उपाय और एक्सरसाइज टिप्स appeared first on Kya Kyu Kaise.

4 comments:

  1. Thanks for sharing nice tips. There is another breast reduction treatment as well. Give herbal treatment for breast reduction a try. It is proven to be safe and effective.

    ReplyDelete
  2. Thanks for sharing very useful post. Reduce bosom size and get in shape by using natural cream. You will feel the effect in a very short time.

    ReplyDelete
  3. Women suffer lower back pain due to larger breasts. Try out natural breast reduction cream.

    ReplyDelete
  4. Thanks for sharing very useful post. Reduce breast size and shape with the effective natural breast reduction treatment.

    ReplyDelete