Breaking News

आँखों के रोग दूर करने के 10 आसान घरेलू उपचार और उपाय

Kya Kyu Kaise
आँखों के रोग दूर करने के 10 आसान घरेलू उपचार और उपाय
Fri, 01 Feb 2019 14:11:17 +0000

आँख के रोग का घरेलू उपचार और उपाय इन हिंदी: हमारे शरीर में आँखे सबसे अनमोल और जरुरी हिस्सा है। आजकल हमारा ज्यादा समय मोबाइल टीवी और कंप्यूटर देखने में जाता है जोकि आंखों की समस्या को बढ़ावा देते है। इसके इलावा हमारी जीवनशैली, हवा में प्रदूषण और धूल मिट्टी के कारण आंखों में पानी आना भारी होना, आंखों में खुजली जलन और दर्द जैसे समस्याएं बढ़ती जा रही है। समस्या का पता लगते ही अगर आँखों की देखभाल ना की जाये तो कई प्रकार के नेत्र रोग होने की संभावना होती है जैसे आँखों की रौशनी कमजोर होना, मोतियाबिंद या आँख में इन्फेक्शन होना। आज हम इस लेख में जानेंगे घरेलू नुस्खे और उपाय से आँखों के रोगों का इलाज कैसे करे, ayurvedic treatment and gharelu nuskhe for eye care tips in hindi.

जाने आँखों के नीचे काले घेरे हटाने के उपाय

आँख के रोग का इलाज कैसे करे, Gharelu nuskhe for eye in hindi

 

आँख के रोग का घरेलू उपचार: Gharelu nuskhe for eye treatment in hindi

 

1. आँखों की रोशनी बढ़ाने के उपाय

स्वस्थ आँखों के लिए विटामिन ए जरुरी होता है। फलों और हरी सब्जियों में विटामिन ए अधिक होता है। आँखों की रोशनी तेज करने के लिए जूस पीना और सलाद खाना अच्छा उपाय है। आपकी या किसी छोटे बच्चे की नजर कमजोर है और चश्मा लगा है तो कई अन्य घरेलू उपाय भी कर सकते है। जाने आँखों की रोशनी तेज करने के उपाय

 

2. आँख में इन्फेक्शन: Eye infection treatment in hindi 

किसी वजह से अगर आँखों में कोई इन्फेक्शन या सूजन आ जाये तो 1 चम्मच सेब का सिरका 1 गिलास पानी में डाले और रुई भिगो कर आँखे साफ करे। आँख में दर्द जलन या सूजन हो गई हो तो धनिया की सुखी पत्तियां पानी में उबाल कर पानी ठंडा होने पर आँखे धोए। किसी भी तरह के eye infection को ठीक करने में ये उपाय काफी उपयोगी है। आँखों के इन्फेक्शन के इलाज के लिए रात को सोने से पहले तुलसी के पत्ते पानी में रख दे और अगली सुबह इससे अपनी आँखे धोए। उबलते पानी में थोडा सा नमक मिला कर उसमें रुई भिगो कर उससे आँखों की सिकाई करे।

 

3. आंखों में खुजली होना

माजूफल और छोटी हरड़ पीस कर लगाने से आंखों की खुजली दूर होने लगती है। अंडे का छिलका जला कर पीस ले और आंखों पर लगाए। इस नुस्खे से भी आंखों की खुजली दूर होती है।

 

4. आँखों में दर्द का इलाज

आपकी आँखों में दर्द या जलन हो रही है तो साफ कपडा ठंडे पानी में भिगो कर उससे अपनी आँखे सेकें। आँखों की सूजन और आँखे लाल होने पर भी ठंडे पानी से सिकाई करे। अगर ये समस्या सर्दी के मौसम में हुई हो तो गरम पानी से सिकाई करे। जाने आँखों में दर्द और जलन का इलाज कैसे करे

 

5. आँखों का भेंगापन कैसे दूर करे

टेढ़ा देखना भेंगापन के संकेत है। भेंगापन दूर करने के लिए कुछ उपाय बार बार अभ्यास करने से फायदा मिलता है। एक बिना नंबर का चश्मा ले कर इसके शीशे पर काला रंग कर दे, बस इसके बीच का भाग सफेद रहने दे। अब इस चश्मे को अधिक प्रयोग करे और चश्मे के बीच वाले सफेद हिस्से से देखने का अभ्यास करे। इस उपाय से टेढ़ा देखने की आदत दूर होने लगेगी। अंगूठे के साथ वाली उंगली नाक के आगे रख कर दोनों आँखों से इस उंगली को देखे। इस उंगली को अब दायें और बाएं घुमाए और सिर को हिलाए बिना दोनों आँखों से उंगली को देखते रहे।

 

6. मोतियाबिंद का इलाज

अगर आँख की पुतली सफेद हो गई है तो ये सफेद मोतिया के लक्षण हो सकते है। इस समस्या में आँख का लेंस खराब हो जाता है। अंग्रेजी ट्रीटमेंट में मोतियाबिंद ठीक करने के लिए ऑपरेशन करवाना पड़ता है। हींग, सौंठ और सौंफ पीस कर शहद में मिला कर हर रोज खाये। इससे सफेद मोतिया ठीक करने में मदद मिलती है।

 

आंखों की देखभाल और परहेज: Eye Care Tips in Hindi आँखे ठीक रहे इसके लिए आँखों को आराम चाहिए। इसलिए हर रोज 6 से 8 घंटे की गहरी नींद जरूर ले नहीं तो आँखों के नीचे काले घेरे बनने लगेंगे और आप ज्यादा समय आँखे भारी महसूस करेंगे। नहाने से पहले टब या फिर बाल्टी में पानी भर के अपना मुंह पानी में डालें और आँखे खोल दे। किसी भी प्रकार के आँख के रोग में ये उपाय फायदा करता है। आंखों की एलर्जी से बचने के लिए आँखों से धूल मिट्टी साफ जरूर करे। इसके लिए ठंडे पानी से आँखे धोना चाहिए। अपने दोनों हाथ की कटोरी बना ले और अपनी आँखों पर 1 मिनट तक रखे और हाथों को हटाए बिना आँखे खोले। इस उपाय से आँखों की थकान दूर होती है और रोशनी भी बढ़ती है। लगातार कई घंटे टीवी देखना और कंप्यूटर चलाना आँखों के लिए अच्छा नहीं होता। ज्यादा पास से टीवी देखने से आँखों की रोशनी कमजोर होने लगती है। बालों पर केमिकल वाले शैम्पू और कलर प्रयोग करने से भी परहेज करे। धूप में बाहर जाते वक़्त धूप वाला चश्मा पहने। इससे आपकी आँखे धूल मिट्टी और तेज धुप से बची रहेगी।

 

दादी माँ के घरेलू नुस्खे बाबा रामदेव आयुर्वेदिक उपचार

दोस्तों आँख के रोग का घरेलू उपचार, Gharelu nuskhe for eye in hindi का ये लेख कैसा लगा हमें बताये और अगर आपके पास आंखों की समस्या का इलाज और उपाय है तो हमारे साथ साँझा करे।

The post आँखों के रोग दूर करने के 10 आसान घरेलू उपचार और उपाय appeared first on Kya Kyu Kaise.

No comments