Breaking News

चेहरे और बालों के लिए बाबा रामदेव घरेलू ब्यूटी टिप्स हिंदी में

Kya Kyu Kaise
चेहरे और बालों के लिए बाबा रामदेव घरेलू ब्यूटी टिप्स हिंदी में
Thu, 14 Feb 2019 09:27:44 +0000

चेहरे और बालों के लिए बाबा रामदेव घरेलू ब्यूटी टिप्स इन हिंदी: किसी बीमारी से छुटकारा पाना हो या फिर चेहरे और सुंदर बालों के लिए उपाय करने हो बाबा रामदेव किसी भी तरह की अंग्रेजी दवा लेने की बजाय घरेलू नुस्खे और आयुर्वेदिक दवा से इलाज के बारे जानकारी देते है। सुंदर चेहरा और बाल के लिए बाजार में कई प्रकार के ब्यूटी प्रोडक्ट उपलब्ध है पर केमिकल युक्त होने की वजह से इनसे नुकसान की संभावना अधिक होती है। इससे पहले हमने बालों और चेहरे के पतंजलि ब्यूटी क्रीम आयल और शैम्पू के नाम जाने है। आज इस लेख में हम जानेंगे घरेलू उपाय और नुस्खे अपना कर बाल और चेहरा सुंदर कैसे करे, hair and skin care baba ramdev beauty tips in hindi.

जाने लड़कों के लिए गोरा होने के उपाय

बाबा रामदेव घरेलू ब्यूटी टिप्स इन हिंदी, Baba ramdev beauty tips in hindi

 

त्वचा और बालों की देखभाल

कुछ लोग गोरा साफ चेहरा व अच्छे बाल पाने के लिए कई तरह के केमिकल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स का प्रयोग करते है पर इनके इस्तेमाल से त्वचा को साइड इफ़ेक्ट होने की संभावना भी होती है। घर पर किये जाने वाले घरेलू ब्यूटी टिप्स एक दम से तो असर नहीं दिखाते पर अगर इन्हें नियमित और सही तरीके से प्रयोग में लाया जाये तो जल्दी फायदे मिल सकते है।

 

चेहरे के लिए बाबा रामदेव ब्यूटी टिप्स Baba ramdev gharelu beauty tips in hindi

 

1. कच्चा दूध

चेहरा साफ करने और जल्दी निखार पाने के लिए रोजाना रात सोने से पहले रूई की मदद से चेहरे पर कच्चा दूध लगाए। इस घरेलू नुस्खे से चेहरे पर निखार आने लगता है।

 

2. एलोवेरा

त्वचा के लिए एलोवेरा 2 तरीके से प्रयोग कर सकते है। पहला एलोवेरा के पत्ते से चेहरे पर मसाज करना और दूसरा एलोवेरा जूस का सेवन करना। एलोवेरा जूस चेहरे और शरीर की त्वचा के लिए अच्छा होता है। इससे स्किन पर निखार आने लगता है। चेहरे के दाग का इलाज और पिम्पल्स हटाने में एलोवेरा की मसाज रामबाण उपाय है। जाने चेहरे के लिए एलोवेरा के फायदे

 

3. नींबू

चेहरे के दाग और कील मुंहासे हटाने के लिए चेहरे पर नींबू रगड़ना अच्छा उपाय है। नींबू को रगड़ने से कुछ देर बाद गुनगुने पानी से चेहरा धोए। कुछ दिन इस उपाय को करने से रंग निखरने लगता है।

 

4. बेसन

फेस के लिए बेसन का फेस पैक अच्छा होता है। इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिला कर फेस पैक बना कर लगाए। लगातार कुछ दिन ये उपाय करने से face glow करने लगेगा। बाजार में कई प्रकार के फेस पैक मौजूद है पर घरेलू तरीके प्रयोग करना आसान और असरदार होता है।

 

5. पानी अधिक पिए

त्वचा को स्वस्थ रखने और त्वचा से जुड़ी समस्याओं से बचने के लिए सबसे अच्छा तरीका है रोजाना 3-4 लीटर पानी पिए। कोल्ड ड्रिंक की जगह ताजा जूस पिए तो इससे त्वचा पर ग्लो आता है। डिब्बे वाला जूस पीने की बजाय ताजा जूस ही पीना चाहिए।

 

बालों के लिए बाबा रामदेव घरेलू नुस्खे और उपाय

 

1. बाल उगाने के उपाय

सिर के जिस हिस्से के बाल झड़ गए है और उड़ रहे है उस जगह नये बाल उगाने के लिए हरा धनिया पीस कर इसका लेप खाली जगह पर लगाए। बालों को अंडे से धोने पर बालों को प्रोटीन और अन्य जरुरी पोषक तत्व मिलते है व बालों में चमक आती है। ये उपाय गंजे सिर पे बाल उगाने में भी मदद करता है। बाल उगाने और गंजेपन के इलाज में प्याज का रस रामबाण काम करता है।

 

2. बाल झड़ने से रोकने के लिए उपाय

बाल टूटने व झड़ने से रोकने के लिए नारियल तेल उपयोग करे। अपने बालों की लंबाई के हिसाब से नारियल तेल ले और थोड़ा नींबू रस मिला कर बालों की अच्छे से मालिश करे। पतले और कमजोर बालों के घरेलू इलाज में प्याज का रस काफी उपयोगी है। मोटे और मजबूत बालों के लिए ये उपाय रामबाण है और साथ ही इससे बाल झड़ने भी कम होंगे। जाने बालों को झड़ने से कैसे रोके

 

3. बालों से डैंड्रफ हटाने का तरीका

बालों से डैंड्रफ हटाने के लिए नींबू का रस लगा कर 15 मिनट बाद धो ले। अगर बालों पर शैम्पू करना चाहे तो रीठा शैम्पू इस्तेमाल करे। नीम के पत्ते पानी में उबाल कर इससे बाल धोये। इस देसी नुस्खे से hair dandruff से छुटकारा मिलेगा।

 

4. सफेद बालों को काला कैसे करे

बाल काले करने के लिए आंवला एक आयुर्वेदिक दवा है। इसका प्रयोग लोग लम्बे समय से करते आ रहे है। आंवला पानी में उबाल कर इसका लेप बना ले। अब इस लेप को बालों की जड़ों पर अच्छे से लगाए और आधा घंटा लगा रहने दे। ये उपाय हफ्ते में 1 बार करे, कुछ ही दिनों में बाल काले घने और मुलायम होने लगेंगे।

 

चेहरे के दाने और फुंसी हटाने के उपाय बाल झड़ने और गंजेपन का कारण और उपाय

दोस्तों चेहरे के लिए बाबा रामदेव घरेलू ब्यूटी टिप्स, Baba ramdev gharelu beauty tips in hindi का ये लेख कैसा लगा हमें बताये और अगर आप के पास सुंदर चेहरे और बाल के घरेलू नुस्खे व उपाय है तो हमारे साथ साँझा करे।

The post चेहरे और बालों के लिए बाबा रामदेव घरेलू ब्यूटी टिप्स हिंदी में appeared first on Kya Kyu Kaise.

No comments