Breaking News

दाद खाज खुजली का इलाज 10 आसान उपाय और नुस्खे

दाद खाज खुजली के उपाय और घरेलू इलाज: दाद और खुजली होना त्वचा के रोग है। जिसमे स्किन छोटे लाल रंग के दाने हो जाते है और बार बार खारिश होने से त्वचा पर निशान पड़ जाते है और साथ ही जलन भी होती है। ज्यादातर गले, चेहरे, कमर, हाथों, पैरों और गुप्त अंग के आसपास ये समस्या होती है। ज्यादा देर त्वचा गीली रहे या फिर त्वचा रूखी हो तो भी खुजली होती है। दाद और खाज के इलाज लिए कई प्रकार की दवाएं और क्रीम भी उपलब्ध है। दवा के  इलावा भी आप आयुर्वेदिक उपचार और देसी घरेलू नुस्खे से दाद खाज खुजली ठीक कर सकते है। आइये जानते है gharelu nuskhe for skin itching treatment in hindi.

कई बार दाद खाज होने के साथ साथ उनके आसपास फुंसियां भी निकल आती है जिनमें पस भर जाती है। इस रोग को दूर करने के लिए साफ सफाई का ध्यान रखना बहुत जरुरी है। अगर सही समय पर इस रोग का ट्रीटमेंट हो जाये तो इसे बढ़ने से रोक सकते है और इस रोग को खत्म किया जा सकता है।

दाद खाज खुजली का इलाज, Daad khaj khujli ka ilaj in hindi

 

दाद खाज के लक्षण

  1. स्किन का रंग लाल दिखना
  2. छोटे छोटे लाल दाने निकलना
  3. जलन और खारिश महसूस होना

 

दाद खाज खुजली के उपाय और घरेलू इलाज

Daad khaj khujli ka ilaj in hindi

 

1. खीरे का रस निकाल कर हल्के हाथों से त्वचा पर मालिश करे। इस उपाय से खारिश दूर होती है।

2. ज्यादा खारिश होती है तो 5-6 दिन लगातार सुबह को टमाटर का रस पिए।

3. अगर खुजली होने से दानों में से पानी निकल रहा है तो इसे जितना हो सके गीला होने से बचाए।

4. पानी में नीम की पत्तियां उबाल कर इससे नहाए। इस उपाय से दाद और खुजली के कीटाणु नष्ट होते है।

5. नारियल का तेल ले और इसमें थोड़ा कपूर मिला कर खुजली वाली जगह पर हल्के से मालिश करे।

6. एलोवेरा का पत्ता काट कर इसमें से गुदा निकाल ले। अब इसे त्वचा पर लगाने से skin itching दूर होती है।

7. बार बार होने वाली खुजली दूर करने के लिए देसी घी हल्का गर्म कर के हल्के हाथों से त्वचा पर मालिश करे।

8. 2-3 चम्मच गुलाब जल मुल्तानी मिट्टी में मिलाये फिर इसका लेप खुजली वाली जगह पर लगाए।

9. 1 चम्मच पानी में 1 चम्मच detol मिला कर रूई की मदद से खारिश वाली जगह पर लगाए। इस घरेलू नुस्खे से भी खुजली दूर होती है।

10. अगर दाद और खाज की समस्या ज्यादा है तो नहाते वक़्त शैम्पू और साबुन का प्रयोग ना करे और नहाने के बाद नारियल के तेल से मालिश करे।

 

दाद खाज खुजली के आयुर्वेदिक नुस्खे

  • लहसुन की कली पीस कर दाद पर लगाने से इस रोग से निजात मिलती है।
  • दाद अगर पुराना है तो इस पर दाद वाली क्रीम लगाने से राहत मिलती है।
  • केला पीस कर इसमें थोड़ा नींबू का रस मिलाकर प्रयोग करने से भी दाद खाज ठीक करने में मदद मिलती है।
  • गाजर को कदूकस करके इसमें थोड़ा सेंधा नमक डाल कर थोड़ा गरम कर ले। अब इस मिश्रण को दाद पर लगाने से ये रोग खत्म हो जाता है।
  • नींबू का रस दाद पर लगाने से धीरे धीरे ये साफ होने लगता है। दिन में 2 से 3 बार इस उपाय को करे तो कुछ दिनों में ही दाद साफ हो जाएगा।
  • अनार के पत्ते पीस कर इसके लेप को दाद पर लगाने से ये दूर होने लगेगा।
  • दाद खाज खुजली का जड़ से इलाज के लिए दही में नीम के पत्ते पीस कर इसका लेप लगाए।
  • दाद वाली जगह पर हल्दी का लेप लगाने से भी इस रोग से छुटकारा मिलता है। दिन में और सोने से पहले रात को ये उपाय करे।
  • गर्म पानी में थोड़ी सी अजवाइन पीस ले और इसके लेप को दाद पर लगाए। अजवाइन के पानी से दाद को धोने से भी आराम मिलता है।
  • त्रिफला को पहले भुन ले फिर इसे पीस कर चूर्ण बना ले। अब इसमें देसी घी, सरसों का तेल, थोड़ी फिटकरी और पानी मिलाकर लेप बना ले। ये लेप पकने वाले दाद के लिए एक रामबाण इलाज है।

 

दोस्तों दाद खाज खुजली के उपाय और घरेलू इलाज, Daad khaj khujli ka ilaj in hindi का ये लेख कैसा लगा हमें बताये और अगर आपके पास दाद की दवा, देसी घरेलू नुस्खे है तो हमारे साथ साँझा करे।

The post दाद खाज खुजली का इलाज 10 आसान उपाय और नुस्खे appeared first on Kya Kyu Kaise.

No comments