Breaking News

भेंगापन कैसे ठीक हो सकता है

अगर आपके या आपके बच्चे की आँख में भेंगापन जैसे परेशानी हो जाती है तो आप काफी चिंतित हो जाते है| भेंगेपन से आप आसानी से निजात भी पा सकते है बस आपको शुरुआत में इसका पता चल जाए और आप तुरंत उसका इलाज कराए| लेकिन अगर आप इलाज करने में थोड़ी सी भी देरी करते है तो इसके काफी घातक परिणाम हो सकते है| भेंगेपन की परेशानी अक्सर बच्चो में ज्यादा देखी जाती है, कुछ बच्चो को जन्म से ही भेंगेपन की परेशानी होती है| अगर आप इलाज कम उम्र में करा लेते है तो आँखे बिलकुल ठीक हो जाती है| चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी जानकारी देंगे जिनसे आपको आसानी से भेंगापन को ठीक करने में मदद मिलेगी –

1 – भेंगेपन का इलाज आप योग के द्वारा भी कर सकते है| ऐसे बहुत से आसन है जिनके नियमित रूप से करने से आप भेंगेपन की समस्या से मुक्त हो जाएंगे| शवासन,अनुलोम विलोम प्रणायम,त्राटक आसन इत्यादि को रोजाना करना चाहिए, इससे आपको काफी जल्दी आराम मिलेगा|

2 – पेंसिल पुश अप के दवारा भी आप अपनी आँखों का भेंगापन दूर कर सकते है| इस व्यायाम में आपको एक पेंसिल लेकर उसे अपनी आँखों से थोड़ी दूर पर रख कर उसे ध्यान से देखते हुए अपनी आँखों के पास लाना होता है| ऐसा आपको तब तक करना है जब तक आपको पेंसिल की नोक की 2 छवि न दिखाई दे| ऐसा करने से आपकी आँखों की रौशनी बढ़ती है और साथ ही साथ आँखों का भेंगापन भी दूर हो जाता है|

3 – आँखों का भेंगापन चश्मा लगाकर भी दूर किया जाता है| बस आपको चश्मे का उपयोग जरूर करना है और समय समय पर चेक अप करके चश्मे का नंबर भी चेंज करते रहना चाहिए|

4 – छोटे बच्चो की आँखों में पट्टी बांधकर भी भेंगेपन का इलाज किया जाता है| इसमें बच्चे की आँखों की जाँच करने के बाद जिस आँख में परेशानी होती है उस आँख में पट्टी बंद देते है, इससे बच्चा केवल एक आँख से देखता है और जिस आँख में परेशानी होती है वो बंद रहती है| ऐसे में दिमाग को केवल एक छवि प्राप्त होती है, दूसरी आँख बंद होने के कारण आराम करती है जिससे उसकी आँख की परेशानी कुछ समय बाद अपने आप दूर हो जाती है|

5 – उपरोक्त उपाय के अलावा सर्जरी से भी आँखों का भेंगापन दूर किया जा सकता है| आँखों की सर्जरी करने में लगभग 2 घंटे लगते है और इसमें ठीक होने में 2 महीने लग जाते है| वैसे तो सर्जरी करने के बाद दिक्कत कम ही आती है, लेकिन कभी कभी दो छवि दिखने की समस्या आ सकती है|

The post भेंगापन कैसे ठीक हो सकता है appeared first on Kya Kyu Kaise.

No comments